Prime Video ने दिया यूजर्स को बड़ा झटका, Ads फ्री शोज देखने के लिए अब देने होंगे ज्यादा पैसे, जानें क्या है नया सब्सक्रिप्शन प्लान

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

Prime Video New Subscription Plan: अमेजॉन प्राइम वीडियो के यूजर्स को बड़ा झटका लगा है। अब तक निर्बाध मनोरंजन का आनंद ले रहे यूजर्स को शो देखने के लिए अधिक राशि चुकानी पड़ सकती है। दरअसल, प्राइम वीडियो प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन शुरू होने वाले हैं, और विज्ञापन-मुक्त शो देखने के लिए यूजर्स को प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

मंगलवार, 13 मई को अमेजॉन प्राइम वीडियो ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। स्टेटमेंट में कहा गया कि "17 जून 2025 से प्राइम वीडियो की फिल्मों और टीवी शो में सीमित विज्ञापन शामिल होंगे। इससे हमें अट्रैक्टिव कंटेंट में इंवेस्टमेंट जारी रखने और लंबे समय तक उस इंवेस्टमेंट को बढ़ाने में मदद मिलेगी। हमारा लक्ष्य टीवी चैनलों और अन्य स्ट्रीमिंग सेवाओं की तुलना में काफी कम विज्ञापन रखना है।"

प्राइम मेंबरशिप में नहीं होगा कोई बदलाव

प्राइम वीडियो ने ये भी कहा कि OTT प्लेटफॉर्म पर प्राइम मेंबरशिप में किसी तरह का कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा। ऐसे में प्राइम मेंबर्स को शॉपिंग, बचत और एंटरटेनमेंट के दूसरे बेनेफिट्स पहले की तरह ही मिलते रहेंगे। इसके साथ ही यूजर्स प्राइम वीडियो पर अमेजॉन एमएक्स प्लेयर कंटेंट को भी पहले की तरह एंजॉय कर सकेंगे। हालांकि प्राइम वीडियो के लिए ऐड्स फ्री सब्सक्रिप्शन लेने के बाद भी MX Player के कंटेंट में ऐड्स स्ट्रीम होंगे।

2025 (26)

भारतीय यूजर्स को भेज रहे ईमेल

बता दें कि अमेरिका, जापान, ब्रिटेन और मैक्सिको जैसे देशों में पहले से ही प्राइम वीडियो पर लिमिटेड ऐड्स वाला प्लान चल रहा है। अब अमेजॉन अपने इस प्लान को भारत में भी लागू करने जा रहा हैं। इसे लेकर भारतीय यूजर्स को ईमेल भेजे जा रहे हैं।

प्राइम वीडियो का ये नया सब्सक्रिप्शन प्लान कब होगा लागू?

प्राइम वीडियो का ये नया सब्सक्रिप्शन प्लान 17 जून 2025 से लागू किया जाएगा। प्राइम वीडियो पर ऐड्स फ्री एंटरटेनमेंट के लिए भारतीय यूजर्स को अब 1,499 रुपए वाले सब्सक्रिप्शन के अलावा सालाना एक्स्ट्रा 699 रुपए या फिर हर महीने एक्स्ट्रा 129 रुपए देने होंगे।

यह भी पढ़ेः 'India's Got Latent Controversy' के बाद समय रैना का कमबैक, टूर अनाउंस कर कहा- 'जिंदगी ने लिया सबसे बड़ा इम्तिहान'

संबंधित समाचार