'India's Got Latent Controversy' के बाद समय रैना का कमबैक, टूर अनाउंस कर कहा- 'जिंदगी ने लिया सबसे बड़ा इम्तिहान'
By Muskan Dixit
On
7.png)
Samay Raina Comeback: इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के दौरान रैना ने सोशल मीडिया और सार्वजनिक उपस्थिति से खुद को दूर रखा था। अब, विवाद के तीन महीने बाद, समय एक शानदार वापसी के लिए तैयार है। समय ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने यूएस टूर की घोषणा की है और इस कठिन दौर को अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा इम्तिहान बताया है।
समय रैना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने अलग-अलग देशों में किए गए अपने टूर की छोटी-छोटी झलकियां दिखाई हैं।उन्होंने बताया है कि उनका टूर 5 जून को कोलन से शुरू होगा। इसके बाद अगल-अलग देशों में होते हुए 20 जुलाई को सिडनी में खत्म होगा। इस टूर के तहत समय यू.के, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में परफॉर्म करेंगे।
https://www.instagram.com/reel/DJlYMx0iKnu/?igsh=aWFkeHFzbm0wZGlu
'मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर...'
समय रैना ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने टूर का पूरा शेड्यूल साझा किया। इसके बाद अगली स्टोरी में लिखा, "मेरी जिंदगी का सबसे कठिन दौर बेहतरीन कॉमेडी के लिए बना है।" मिलते हैं टूर पर। समय ने आगे लिखा, "हमने टिकटिंग वेबसाइट को क्रैश कर दिया है, दोस्तों, कुछ समय में सब ठीक हो जाएगा।"
क्या है 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद ?
फरवरी 2025 में समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर काफी विवाद हुआ था। शो में माता-पिता की निजी जिंदगी पर आपत्तिजनक बयान देने के कारण समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा सहित कई कलाकारों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए थे। एफआईआर में यूट्यूब शो के दौरान अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद विवादित शो को यूट्यूब से हटा दिया गया। इस मामले में यूट्यूबर्स ने कई बार पुलिस के सामने अपना बयान भी दर्ज कराया।