Duplicate voter card का खेल होगा खत्म, 3 महीने में जारी होगा यूनिक आईडी नंबर

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने समान नंबर वाले मतदाता पहचान-पत्रों के मुद्दे का समाधान निकाल लिया है और ऐसे कार्ड धारकों को नये नंबर वाले नये मतदाता पहचान-पत्र जारी किये गये हैं। मंगलवार को जानकारी में कहा कि समान मतदाता फोटो पहचान पत्र या EPIC संख्या के मामले "अत्यंत कम" थे जो चार मतदान केंद्रों में औसतन करीब एक हैं। बताया कि क्षेत्र स्तरीय सत्यापन के दौरान पाया गया कि समान EPIC संख्या वाले लोग अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों और अलग-अलग मतदान केंद्रों के वास्तविक मतदाता थे। 

तृणमूल कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के मतदाता सूची में हेराफेरी के आरोपों के बीच, निर्वाचन आयोग ने मार्च में कहा था कि वह अगले तीन महीनों में ‘दशकों पुराने’ मामले का समाधान करेगा। उन्होंने बताया कि लंबे समय से लंबित इस मुद्दे के समाधान के लिए, सभी 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों और पूरे देश के सभी 4,123 विधानसभा क्षेत्रों के सभी 10.50 लाख मतदान केंद्रों के निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों द्वारा 99 करोड़ से अधिक मतदाताओं के संपूर्ण चुनावी डेटाबेस की पड़ताल की गई। औसतन प्रत्येक मतदान केन्द्र पर लगभग 1,000 मतदाता होते हैं।

ये भी पढ़े : Action for Road Safety : संयुक्त राष्ट्र की सदस्य देशों से अपील, बेहतर दुनिया के लिए प्रदान करें बेहतर सड़क सुरक्षा

संबंधित समाचार