Bareilly: जमीन पैमाइश के नाम पर मांगी रिश्वत...राजस्व निरीक्षक 10 हजार लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

किसान से मांगे थे 50 हजार, 25 हजार में तय हुआ सौदा, पहली किस्त लेते आरोपी गिरफ्तार

बरेली, अमृत विचार। भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) की टीम ने जमीन की पैमाइश कराने के नाम पर 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते नवाबगंज के ग्राम मुड़िया तेली निवासी राजस्व निरीक्षक रिठौरा सदर तहसील नरेन्द्र पाल गंगवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एंटी करप्शन इंस्पेक्टर इश्तियाक वारसी ने इज्जत नगर थाने में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

एंटी करप्शन सीओ यशपाल सिंह ने बताया कि रिठौरा निवासी पूरनलाल शर्मा ने विभाग में लिखित शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि कस्बा रिठौरा में उनकी अलग-अलग गाटा संख्या के चार रकबे में कृषि भूमि है। इसकी उन्हें पैमाइश करानी थी। आरोप है कि सदर तहसील के रिठौरा के राजस्व निरीक्षक नरेन्द्र पाल गंगवार ने इस काम के लिए उनसे 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। दोनों के बीच 25 हजार रुपये में ''''सौदा'''' तय हो गया, लेकिन पूरनलाल आरोपी को रुपये नहीं देना चाहता था। इसके चलते एंटी करप्शन सीओ से मामले की शिकायत कर दी। इसके बाद इंस्पेक्टर इश्तियाक वारसी के नेतृत्व में ट्रैप टीम गठित की गई। पीड़ित के साथ टीम मंगलवार शाम को आरोपी के बताए स्थान रिठौरा स्थित ईदगाह के निकट तिराहे पर पहुंची।

पीड़ित ने जैसे ही आरोपी राजस्व निरीक्षक नरेन्द्र पाल गंगवार के हाथों में रुपये दिए, पहले से घेराबंदी किए हुए एंटी करप्शन की टीम ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि किसान पूरन लाल से 25 हजार रुपये में मामला तय हुआ था। रिश्वत की पहली किस्त के रूप में दस हजार रुपये ले रहा था। राजस्व निरीक्षक नरेन्द्र पाल गंगवार के खिलाफ इज्जत नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। साथ ही आरोपी से टीम लगातार पूछताछ कर रही है। सीओ ने साफ किया है कि बरेली मंडल का कोई भी पीड़ित व्यक्ति पुलिस उपाधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन के मोबाइल नंबर पर 9454405475 संपर्क करके अथवा कार्यालय आकर रिश्वत मांगे जाने के मामले में शिकायत कर सकता है।

संबंधित समाचार