शाहजहांपुर: खुटार की महिला की संसारपुर खीरी में सड़क हादसे में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

खुटार, अमृत विचार। दामाद के साथ नाती की दवाई लेकर वापस आ रही महिला की संसारपुर में सड़क हादसे में मौत हो गई। सामने आ रही कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। महिला का दामाद व नाती घायल हो गया। आस पास मौजूद लोगों ने कार को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

छापाबोझी गांव निवासी ताज मोहम्मद ने बताया कि उसकी पुत्री रेनू बानो की शादी जिला पीलीभीत के थाना सेहरामऊ उत्तरी के गांव का खांडेपुर निवासी आसिफ मोहम्मद से हुई है। रेनू बानो का पांच माह का पुत्र बीमार था। निसारा बेगम 50 वर्ष मंगलवार को अपने दामाद आसिफ मोहम्मद के साथ अपने नाती की दवा लेने बाइक से गोला गोकर्णनाथ गई थी। दवाई लेने के बाद वापस घर आते समय गोला खुटार रोड थाना मैलानी क्षेत्र के संसारपुर में बांकेगंज मोड़ के पास सामने से आ रही कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

 इससे निसारा बेगम बाइक से गिरी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आसिफ मोहम्मद व नाती भी घायल हो गाय। तेज आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार व राहगीर दौड़े और कार चालक को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंचे परिजन आसिफ मोहम्मद की हालत गंभीर होने पर गोला लेकर चले गए। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

संबंधित समाचार