Bareilly: BDA की लिस्ट तैयार ! बिना पार्किंग वाले बैंक्वेट हॉल और बारातघर होंगे सील

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बीडीए उपाध्यक्ष ने संचालकों को दिए एक सप्ताह में व्यवस्था सुधारने के निर्देश

बरेली, अमृत विचार। बैंक्वेट हॉल और बारात घरों में पार्किंग न होने से लगने वाले जाम को लेकर बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने सख्त रुख अख्तियार किया है। बैंक्वेट हॉल और बारात घर संचालकों के साथ मंगलवार को अपने आफिस में बैठक की। उन्होंने संचालकों को बारात घरों और बैंक्वेट हाल के संचालन के नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि एक सप्ताह के भीतर पार्किंग, मानचित्र और रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को ठीक करें। इसके बाद अभियान चलाकर बिना पार्किंग वाले बारातघर तथा बैंक्वेट हाल सील किए जाएंगे। बीडीए ने इनकी सूची तैयार कर ली है।

उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण सड़क पर जाम लग जाता है। इसको देखते हुए बीडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि बारातघर और बैंक्वेट हॉल संचालकों को परिसर में ही पार्किंग की व्यवस्था करनी होगी। अगर नियमों का पालन नहीं करते हैं और जाम लगा तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। बीडीए ने ऐसे बारातघरों की सूची तैयार की है, जिनके पास वाहन पार्किंग के लिए जगह नहीं है। इस वजह से कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोग अपने वाहनों को बेतरतीब तरीके से सड़क पर खड़ा करते हैं और लोगों को जाम से जूझना पड़ता है। इस समस्या का निस्तारण कराने के लिए बिना पार्किंग वाले बरातघर-बैंक्वेट हॉल संचालकों को नोटिस देकर उनको सील किए जाने की कार्रवाई होगी।

बीडीए उपाध्यक्ष ने बरसात से पहले सभी बारातघरों और बैंक्वेट हाल में रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को दुरुस्त कराकर इसके अनिवार्य उपयोग को लेकर चेताया। उन्होंने कहा कि इससे पानी की बचत करने और भूजल स्तर को बढ़ाने में मदद मिलती है। वहीं संचालकों को मानचित्र स्वीकृति को प्रत्येक दिशा में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। संचालकों को एक सप्ताह के अंदर नक्शे दिखाने होंगे। जो कमी होगी उन्हें नियमानुसार दूर किया जाएगा। कहा कि निरीक्षण के दौरान अगर नक्शा नहीं दिखाते हैं तो ऐसे बारातघरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार