रामपुर : सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत
On

रामपुर, अमृत विचार। शहजादनगर में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शहजादनगर थाना क्षेत्र के गांव शंकरपुर निवासी 22 वर्षीय पेशे से मजदूर था। वह रात 9:30 बजे शंकरपुर से चमरौआ जा रहे थे कि रास्ते में पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके बाइक पर बैठे मनोज कुमार घायल हो गए। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें - रामपुर: पुलिस मुठभेड़ में तीन गोकशों को लगी गोली...अस्पताल में कराया भर्ती