रामपुर: पुलिस मुठभेड़ में तीन गोकशों को लगी गोली...अस्पताल में कराया भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर,अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं। उसी के चलते थाना सिविल लाइन पुलिस को देर रात को सूचना मिली कि तीन गोकश बाइक पर आ रहे है। उसके बाद पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी। 3 व्यक्ति आश्रम पद्धति रोड कच्चे रास्ते पर जाते दिखाई दिए। पुलिस के टोकने पर मोटर साइकिल तेज कर भागने लगे । 

पुलिस से घिरता देख मोटर साइकिल सवार व्यक्ति मोटर साइकिल छोड़कर भागने लगे और पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस की आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में तीनों लोग पैर में गोली लगने से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी इकरार पुत्र खुर्शीद निवासी बजरिया खान सामा थाना गंज, साजिद पुत्र बब्लू उर्फ बब्बू  कुरैशी निवासी ग्राम अब्दुल्ला थाना मिलक फैमान उर्फ फरमान पुत्र रहमत खा निवासी तीतर वाली पाखड़ थाना गंज है। पूछताछ में बताया कि वे अपने-अपने घरों का खर्चा चलाने के लिए संगठित रूप से शहर के आस-पास छुट्टा गोवंशीय पशुओं को मौका देखकर काट लेते हैं ।

संबंधित समाचार