लखीमपुर खीरी: चल रहा था आदिवासियों के धर्म परिवर्तन का खेल...चार को गिरफ्तार कर भेजा जेल

लखीमपुर खीरी: चल रहा था आदिवासियों के धर्म परिवर्तन का खेल...चार को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पलियाकलां, अमृत विचार। थारू जनजाति के लोगों का धर्म परिवर्तन कराकर ईसाई बनाने के मामले में पुलिस ने मिशनरी से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया है। चंदनचौकी कोतवाली पुलिस ने सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।

चंदन चौकी कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि ईसाई मिशनरी से जुड़े लोग अनपढ़ थारू जनजाति के लोगों को गरीबी दूर करने, बीमार लोगों को स्वस्थ करने एवं मानसिक रूप से अस्वस्थ लोगों की बाधाएं दूर करने के अलावा आर्थिक लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने में लगे हैं। इस पर उपनिरीक्षक राजेंद्र यादव एवं जितेंद्र सिंह को निगरानी में लगाया गया। 

लोगों से पूछताछ करने पर मिशनरी से जुड़े नेकीराम पुत्र बाबूराम, रामकिशोर पुत्र मेघनाथ निवासी गांव नझोटा थाना गौरीफंटा, धर्मवीर सिंह राना पुत्र फट्टू निवासी गांव बिरिया खेड़ा थाना गौरीफंटा, शेर सिंह राना पुत्र बदलू राम निवासी गांव पोया थाना चंदन चौकी को धर्म परिवर्तन कराने वाले कुछ फार्म सहित अन्य सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सभी अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।