लखनऊ: ‘एड्स से बचाव ही उपाय’
लखनऊ। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर होम्योपैथिक साइंस कांग्रेस सोसाइटी के तत्वावधान में एक संगोष्ठी का आयोजन लाइफ लाइन होम्यो क्लिनिक अग्रवाल प्लाजा, सी ब्लॉक, इंदिरा नगर में किया गया। संगोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि एड्स से बचाव का अभी तक ना तो टीका खोजा जा सका है ना ही कोई निश्चित उपचार …
लखनऊ। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर होम्योपैथिक साइंस कांग्रेस सोसाइटी के तत्वावधान में एक संगोष्ठी का आयोजन लाइफ लाइन होम्यो क्लिनिक अग्रवाल प्लाजा, सी ब्लॉक, इंदिरा नगर में किया गया। संगोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि एड्स से बचाव का अभी तक ना तो टीका खोजा जा सका है ना ही कोई निश्चित उपचार केवल बचाव ही उपचार है इसलिए बचाव ही जरूरी है।
इस अवसर पर केंद्रीय होम्योपैथी परिषद के पूर्व सदस्य डॉ अनुरूद्व वर्मा ने बताया कि इस रोग में शरीर की रोगों से लड़ने की क्षमता कम हो जाती है, जिससे शरीर पर अनेक रोगों का आक्रमण हो जाता है और दवाइयां असर नहीं करती हैं जिससे रोगी की मृत्यु हो जाती है। उन्होंने कहा कि होम्योपैथी में शरीर में इम्युनिटी बढ़ाने की प्रभावी औषधियां उपलब्ध हैं।
डा. नीशान्त श्रीवास्तव ने कहा कि इसके बारे में जागरूकता फैलाकर इसके संक्रमण पर नियंत्रण कर इस महामारी को रोका जा सकता है। डॉ पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि इससे दुनिया में लाखों लोग प्रतिवर्ष मौत का शिकार हो जाते हैं। डॉ अरुण प्रकाश ने कहा कि एड्स एचआईवी वायरस के संक्रमण के कारण होता है। इस अवसर पर अभिषेक वर्मा, डॉ अवधेश द्विवेदी, डॉ आशीष वर्मा, डॉ. एफबी वर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।
