कासगंज: मथुरा-बरेली मार्ग पर रफ्तार का कहर...डंपर के नीचे आकर बाइक सवार की मौत
कासगंज, अमृत विचार। थाना ढोलना क्षेत्र के मथुरा बरेली हाईवे मार्ग पर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उधर घटना को अंजाम देकर चालक डंपर सहित फरार हो गया। पुलिस तलाश कर रही है।
गांव पिवारी निवासी 35 वर्षीय सुरेंद्र कुमार पुत्र लाला राम कार चालक था। बुधवार की सुबह नौ बजे बाइक पर सवार होकर कासगंज आ रहा था। जैसे ही उनकी बाइक मारूपुर मोड़ के समीप पहुंची, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे सुरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही ढोलना थाना इंस्पेक्टर गोविंद वल्लभ शर्मा मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना के बारे में जानकारी कर शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के निर्देश पुलिस को दिए। मृतक के परिजनों ने बताया मृतक का एक पुत्र दो बेटियां है।
बड़ा बेटा आयुष आठ वर्ष का है, जबकि अविका छह वर्ष की और कृतिका तीन वर्षीय की बेटी है। घटना को लेकर मृतका की पत्नी काजल और बच्चों औरपरिवार में कोहराम मचा हुआ है। इंस्पेक्टर गोविंद बल्लभ शर्मा ने बताया हादसे के बाद चालक डंपर सहित फरार हो गया। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर वाहन और चालक की तलाशकी जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
