Triple Talaq :लक्जरी कार और नकद की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को बोला तीन तलाक

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

इंदिरानगर थाने में पीड़िता ने पति समेत आठ पर दर्ज करायी एफआईआर

Triple Talaq News : दहेज में बीएमडब्ल्यू कार और 15 लाख रुपये नकद की मांग पूरी होने पर विवाहिता को पति ससुराल वालों ने प्रताड़ित किया। मायके वालों ने समझाने का प्रयास किया तो पत्नी पर गलत आरोप लगाकर बदनाम करने की धमकी देकर तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने पति समेत आठ के खिलाफ इंदिरानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

इंदिरानगर निवासी 20 वर्षीय विवाहिता की सगाई 22 फरवरी 2023 को जानकीपुरम न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी रोहान फरीदी से ग्रैंड जेबीआर में हुई थी। 22 दिसंबर 2023 को दोनों का निकाह हुआ। निकाह में लड़कीवालों ने अपनी हैसियत के हिसाब से नकद, गहने और अन्य सामान दिया था। निकाह के बाद जब वह ससुराल पहुंची तो पति ससुराल वाले कम दहेज की बात कहते हुए उनको तरह-तरह से प्रताड़ित करने लगे। पति ससुराल वालों ने दहेज में बीएमडब्ल्यू कार और 15 लाख रुपये की मांग की। इस बीच रोहान फरीदी पढ़ाई के लिए पत्नी को न्यूजीलैंड ऑकलैंड शहर ले गए और एक कोर्स में दाखिला दिला दिया।

पढ़ाई का करीब 11.50 लाख और अन्य 10 लाख का खर्च भी विवाहिता के मायकेवालों ने उठाया। वहां पहुंचने के बाद भी रोहान आए दिन पत्नी को तरह-तरह से प्रताड़ित करने लगा। बाद में आरोपी ने उसकी पढ़ाई बंद करा दी। 11 अगस्त को पति ने पत्नी को अकेले ही भारत भेज दिया। पीड़िता के परिजनों ने जब रोहान और उसके घरवालों से बातचीत की तो आरोपियों ने पीड़िता पर झूठा आरोप लगाते हुए गाली-गलौज की। फिर रोहान ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। मंगलवार को पीड़िता ने इंदिरानगर थाने में शिकायत की। पुलिस ने तहरीर पर पति रोहान, सास सबा फरीदी, ससुर अनीस फरीदी, चचिया ससुर सुहैल फरीदी, चाची सास शाजिया फरीदी, नन्द आमना फरीदी, इजना फरीदी और वानिया फरीदी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मुस्लिम महिला एक्ट समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर इंदिरानगर सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:- अरबों का फर्जीवाड़ा : अंसल के मालिकानों पर पांच और रिपोर्ट दर्ज, 88.26 लाख हड़पे

संबंधित समाचार