भारत-पाक सीजफायर के बाद LSG ने प्रैक्टिस की शुरू, 19 मई को होगा IPL प्लेऑफ का मैच 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। भारत-पाक के बीच हुए सीजफायर के बाद राजधानी के इकाना स्टेडियम में एक बार फिर लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के सितारे देखने को मिले। 19 मई को होने वाले मुकाबले के लिए मेजबान LSG ने अपने घरेलू मैदान में अपनी तैयारियां को धार देना शुरू किया। खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए मैदान में पहुंचने पर LSG के साथ ही इकाना प्रबंधन काफी उत्साहित दिखा। 

news post  (25)

बुधवार को अभ्यास सत्र के दौरान सभी की निगाहें टीम के धमाकेदार बल्लेबाज आयुष बडोनी और अब्दुल समद पर टिकी रहीं। वहीं नेट्स पर अभ्यास के दौरान सभी उन्हें प्रोत्साहित भी करते नजर आए। दोनों खिलाड़ियों ने नेट्स पर काफी देर तक बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए कई लंबे छक्के भी लगाए। आईपीएल के सभी मुकाबले में दोनों ही खिलाड़ियों ने मध्य क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया।

तीन घंटे तक चले अभ्यास सत्र में टीम मेंटर जहीर खान और चीफ कोच जस्टिन लैंगर भी मौजूद रहे। दोनों ने सभी खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। अभ्यास सत्र के दौरान मैदान में अधिकांश भारतीय खिलाड़ी ही नजर आये। रवि बिश्नोई, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, मयंक यादव, दिग्वेश राठी,आवेश खान, हिम्मत सिंह सहित अन्य खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया। गेंदबाजों में शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, रवि बिश्नोई और दिग्वेश राठी ने लगातार कई ओवर डालकर अपनी गेंदबाजी को धार दिया।

ये भी पढ़े : हमारी प्राथमिकता WTC Final....साउथ अफ्रीकी बोर्ड ने सुनाया फरमान, IPL प्लेआफ नहीं खेलेंगे दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी

संबंधित समाचार