कार वाली ने दिखाई कानून की धौंस, कोतवाल ने दिखाई खाकी की धौंस
हल्द्वानी, अमृत विचार : कोतवाली में एक कार वाली ने कोतवाल को कानून की धौंस दिखा दी। बात सिर्फ इतनी थी कि कार वाली ने कार को कोतवाली में गलत तरीके से खड़ी कर दी थी और रास्ता बाधित हो गया था। कार हटाने को कहा तो कार तो उसने हटाई नहीं, उल्टा धौंस दिखा दी। इस पर कोतवाल का भी पारा चढ़ गया और उन्होंने महिला दरोगा के जरिये उसे हिरासत में ले लिया।
हुआ ये कि बुधवार दोपहर कोतवाली पुलिस को एक सीलिंग की कार्रवाई में जाना था। कोतवाल की सरकारी गाड़ी कोतवाली के अंदर खड़ी थी। जल्दी में वह गाड़ी तक पहुंचे तो एक कार कोतवाली गेट से तिरछी होकर खड़ी थी, जिससे रास्ता बाधित था और कोतवाल को फोर्स के साथ तुरंत डहरिया पहुंचना था। एसएसआई रोहताश सागर ने युवती से कार हटाने को कहा तो वह बहस करने करने लगी।
यहां तक बोल दिया कि कार बड़े व्यक्ति की है वह नहीं हटाएंगी। युवती तो पुलिस को ही कानून का पाठ पढ़ाने लगी। किसी तरह गमले हटाकर कोतवाल की गाड़ी निकालने की कोशिश की गई। इस पर कोतवाल राजेश कुमार यादव का पारा चढ़ गया। उन्होंने महिला दरोगा सिमरन से युवती को हिरासत में लेने के निर्देश दिए। हिरासत में आते ही युवती की धौंस गायब हो गई और उसे माफी मांगने पड़ी। पुलिस ने भी नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर चालान काटा।
