जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती जिलों में खोले गए स्कूल-कॉलेज, छात्रों के खिले चेहरे
जम्मू कश्मीर। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण जम्मू क्षेत्र के पांच सीमावर्ती जिलों में बंद पड़े स्कूल और कॉलेज करीब दस दिन बाद गुरुवार को आंशिक रूप से खुल गए। मौजूदा इन इलाकों में सामान्य स्थिति बहाल हो रही है और जनजीवन पटरी पर लौट रहा है। हालांकि, सीमा से सटे शैक्षणिक संस्थान अगले आदेश तक बंद हैं।
शांति बहाल होने पर फिर से खुले स्कूल और कॉलेज
अधिकारियों ने कहा कि सीमा पर जारी तनाव के बीच एहतियात के तौर पर जम्मू क्षेत्र के सीमावर्ती जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए थे, लेकिन अब करीब दस दिन बाद शांति बहाल होने पर जम्मू शहर और आसपास के जिलों में स्कूल और कॉलेज फिर से खुल गए हैं।
उन्होंने कहा, “प्रशासन ने आदेश दिया है कि जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ में सीमावर्ती क्षेत्रों के पास स्थित स्कूल बंद रहेंगे।” अधिकारियों ने कहा, “भारत-पाकिस्तान के बीच 11 मई को संघर्ष विराम पर सहमति के बाद सीमा पर सामान्य स्थिति लौट रही है, कक्षाएं फिर से शुरू हो गई हैं और विद्यार्थी गुरुवार सुबह स्कूल और कॉलेज पहुंचे।”
गोलाबारी में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि
उन्होंने बताया कि सुबह की प्रार्थना सभा के दौरान शांति के लिए स्कूलों में विशेष प्रार्थना की गई तथा गोलाबारी में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी गई। विद्यार्थियों ने कहा कि दोनों देशों के बीच शांति और अच्छे संबंध बने रहने चाहिए, ताकि उनकी पढ़ाई और सामान्य जीवन प्रभावित न हो। सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ जिलों के कुछ हिस्सों में स्कूल आंशिक रूप से खुलेंगे तथा इन जिलों में सीमा से सटे स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे।
ये भी पढ़े :
