लीबियाः संयुक्त राष्ट्र मिशन ने हिंसक झड़पों के बाद सशस्त्र समूहों से राजधानी से हटने का किया आग्रह, SSA प्रमुख समेत अब तक 6 लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

त्रिपोली। लीबिया में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (UNSMIL) ने गुरुवार को सशस्त्र समूहों से लीबिया की राजधानी त्रिपोली से तुरंत हटने और अपने बैरकों में लौटने का आह्वान किया, क्योंकि दो दिनों तक हिंसक झड़पों में कम से कम छह लोग मारे गए थे। 

यूएनएसएमआईएल ने एक बयान में कहा, “यूएनएसएमआईएल त्रिपोली में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ़ गोलियों के इस्तेमाल की खबरों से बेहद चिंतित है, जो कल रात सड़कों पर उतरे थे।” “साथ ही, उसने कहा कि वह राजधानी में "नाज़ुक संघर्ष विराम पर बारीकी से नज़र रख रहा है”। 

संयुक्त राष्ट्र मिशन ने कहा कि वह मध्यस्थों के साथ बातचीत कर रहा है और मौजूदा संघर्ष विराम का समर्थन करने और उसे बनाए रखने के लिए एक समर्पित तंत्र शुरू करने पर काम कर रहा है। सोमवार देर रात त्रिपोली में प्रधानमंत्री अब्दुल-हामेद दबीबा के वफादार बलों और राष्ट्रपति परिषद से संबद्ध एक शक्तिशाली उग्रवादी समूह स्थिरता सहायता तंत्र (एसएसए) के बीच हिंसक झड़पें हुईं। इस झड़प में एसएसए के प्रमुख अब्दुल गनी अल-किकली उर्फ ​​गनीवा की मौत की खबर है। 

यह भी पढ़ेः पाकिस्तान के पूर्व एयर मार्शल मसूद अख्तर ने खोली पाक की पोल, कहा- 'भोलारी एयरबेस पर गिरीं 4 ब्रह्मोस मिसाइलें, तबाह हुआ AWACS'

 

संबंधित समाचार