बरेली: सेटेलाइट क्षेत्र में नगर निगम की ताबड़तोड़ कार्रवाई, बुलडोजर के आगे हंगामा बेअसर
बरेली, अमृत विचार: शहर में पीलीभीत बाईपास पर सेटेलाइट चौराहे के पास सड़क के किनारे अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ बृहस्पतिवार को अभियान चलाया गया। नगर आयुक्त के आदेश पर प्रवर्तन दल और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। अतिक्रमण हटाने के दौरान विरोध कर रहे लोगों की टीम के साथ नोकझोंक भी हुई।
दुकानदारों ने हंगामा भी किया। कार्रवाई के विरोध पर होटल संचालक ने पिटाई करने का आरोप लगाया। एहतियात के तौर पर मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। इसके बाद करीब एक किलोमीटर के दायरे में बुलडोजर चलाकर 50 से अधिक खोखे, अस्थायी कब्जों को हटाया और कई दुकानें भी ध्वस्त कर दी गईं।
सेटेलाइट बस स्टैंड के पास सड़क किनारे खोखे और ठेलों की वजह से जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। दुकानदार गंदगी भी फैलाते हैं। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बृहस्पतिवार को बैठक करके ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए थे।
इसके बाद अतिक्रमण प्रभारी राजवीर सिंह की अगुवाई में प्रवर्तन दल और स्वास्थ्य विभाग की टीम बुलडोजर लेकर कार्रवाई करने पहुंची। टीम को आता देख सड़क किनारे फलों के ठेले लगाने वाले मौके से खिसकने लगे तो कुछ को सुरक्षा कर्मियों ने डंडे फटकार कर भाग दिया। वहीं, टीम ने सड़क किनारे रखे हुए खोखों को हटवाना शुरू किया। टीम अस्थायी कब्जों को हटाते हुए आगे बढ़ रही थी।
बताया जाता है कि बस स्टैंड से थोड़ा आगे सड़क के दाहिनी ओर जयवीर टिन शेड डालकर होटल चलाते थे। टीम ने उस पर बुलडोजर चला दिया। उसने कार्रवाई का विरोध किया तो कई स्थानीय लोग और दुकानदार साथ में आए। टीम के साथ काफी देर तक नोकझोंक होती रही। जयवीर का आरोप है कि हंगामा बढ़ने पर टीम के साथ में चल रहे सुरक्षा कर्मियों ने उसकी काफी पिटाई कर दी। सिर पर भी डंडे मारे, इससे सिर और गर्दन पर चोटें आईं। इसको लेकर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।
टीम की ओर से इसकी सूचना नगर आयुक्त को दी गई। उनके निर्देश पर सीओ ने मौके पर पुलिस भेजी। पुलिस ने मौके पर आकर स्थिति को संभाला। हंगामा कर रहे कुछ लोगों को टीम ने मौके से हटाया और जयवीर को भी शांत कराया। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में करीब ढाई से तीन घंटे तक अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान 50 के करीब खोखे और अस्थायी कब्जों को हटाया गया। टीम ने कई खाेखे कब्जे में भी लिए।
झोपड़ी तोड़ी तो पेट्रोल डालकर फूंकी
अतिक्रमण हटाने के दौरान सेटेलाइट के पास बनी एक झोपड़ी को भी टीम ने ध्वस्त किया। इसको लेकर एक व्यक्ति गुस्से में आ गया और उसने बाइक से पेट्रोल निकालकर झोपड़ी पर डालने के बाद आग के हवाले कर दिया। वहीं, शराब ठेके के साथ बनी कैंटीन संचालक पर चार हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। कैंटीन संचालक नाले में प्लास्टिक के ग्लास फेंककर जल निकासी की व्यवस्था को प्रभावित कर रहा था।
साप्ताहिक समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त ने सेटेलाइट के पास अतिक्रमण करने वालों, गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई के आदेश दिए थे। संयुक्त टीम ने कार्रवाई कर 50 से ज्यादा अस्थायी कब्जे हटाकर दुकानें ध्वस्त की। दुकानदार की पिटाई का मामला संज्ञान में नहीं है। कार्रवाई के दौरान लोग विरोध कर रहे थे, इससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। पुलिस बुलानी पड़ी- राजवीर सिंह, अतिक्रमण प्रभारी
ये भी पढ़ें- बरेली: 9 साल बाद मिला इंसाफ, मासूम से दरिंदगी करने वाले को 14 साल की सजा
