चोरों ने खंगाला पूर्व प्रधान का घर, बीमार पत्नी को दिखाने गए थे दिल्ली

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार : टीपीनगर चौकी क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला थम नहीं रहा। एक अध्यापक के घर पांच ताले तोड़ने के बाद चोरों ने एक पूर्व प्रधान का घर खंगाल डाला। वह घर में ताला लगाकर बीमार पत्नी का इलाज कराने दिल्ली गए थे। चोर पूर्व प्रधान के घर से हजारों की नगदी और लाखों के जेवर लेकर फरार हो गए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 
     

ओखलकांडा ब्लाक स्थित डूंगरी गांव के पूर्व ग्राम प्रधान शंकर दत्त भट्ट टीपीनगर चौकी क्षेत्र के घुड़दौड़ा में परिवार के साथ रहते हैं। दो वर्ष पहले ही शंकर ने यहां अपना मकान बनाया था। शंकर का बेटा भुवन चंद्र भट्ट दिल्ली में नौकरी करता है। भुवन ने पुलिस को बताया कि कुछ समय से उसकी मां की तबीयत खराब चल रही थी। इस पर पिता शंकर मां के इलाज के लिए दिल्ली गए थे और पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में ही उनका उपचार चल रहा था।

बीती 11 मई को पड़ोसी ने शंकर के घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा देखा तो उन्हें सूचना दी। अगले ही दिन शंकर परिवार समेत घर पहुंचे तो घर की हालत देख उनके होश फाख्ता हो गए। चोरों ने दो कमरों के ताले तोड़कर 30 हजार नकदी और लाखों रुपये के जेवर पार कर दिए थे। चोर चाहरदीवारी फांदकर घर में घुसे। चोरों ने कमरों में लगे ताले तोड़े और जिस दरवाजे का ताला नहीं टूटा, वो दरवाजा ही तोड़ डाला। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।