बिजली कार्मिकों के लिए बड़ी खुशखबरी, UPPCL दे रहा कैशलेस इलाज की सुविधा
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के कार्मिकों को राजधानी में कैशलेस इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। विद्युत कर्मचारी मोर्चा संगठन उत्तर प्रदेश के साथ वार्ता के दौरान कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार गोयल ने यह जानकारी दी। अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की बिजली व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए सरकार ने सुधार प्रक्रिया शुरू की है। इसमें कार्मिकों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। किसी की भी प्रोन्नति, सेवा शर्तें कमतर नही होगीं।
बता दें की अब तक यह सुविधा नोएडा और गाजियाबाद के कुछ अस्पतालों में ही थी। जहां गंभीर रोगों का इलाज करने बिजलीकर्मी जाते थे। विद्युत कर्मचारी मोर्चा संगठन के पदाधिकारी से वार्ता करते हुए UPPCLकारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने कहा कि हम अपने कर्मियों को बेहतर सुविधा देने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि कर्मचारियों के लिए अगर कोई कमी रह जाती है तो उसे ठीक किया जायेगा प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सरकार बड़े कदम उठा रही है कर्मियों के हितो का पूरा ध्यान रखा जा रहा है किसी भी प्रकार से पदोन्नति और सेवा शर्तो में कोई कमी नहीं होगी। उनके हितों और कर्मचारी का सहयोग किया जायेगा।
ये भी पढ़े : UP : अब हर गरीब की थाली में पहुंचेगा राशन, योगी सरकार ने स्वीकृत किये 179.42 करोड़
