Prayagraj News: एसओ को निलंबित करने की मांग को लेकर चक्काजाम, छह घण्टा तक यातायात रहा बाधित

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

साथी अधिवक्ता की पिटाई के मामले में अधिवक्ताओं में आक्रोश, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी चक्काजाम खुलवाने में लगे रहे 

प्रयागराज : बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने नैनी थाने के मामा भांजा तालाब पुलिस चौकी के सामने गुरुवार को हुई फायरिंग और लाठीचार्ज में घायल अधिवक्ताओं के समर्थन और एसओ नैनी सहित अन्य दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग को लेकर शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के सामने कानपुर - प्रयागराज हाइवे पर चक्का जाम कर दिया। यह चक्काजाम करीब छह घण्टे तक चलता रहा , इस दौरान शहर में, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी राजमार्ग पर 15 से 20  किमी भीषण जाम लग गया था।

प्रायगराज चक्काजाम

बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चक्काजाम दोपहर एक बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलता रहा। जिला अधिवक्ता संघ ने पुलिस की कार्रवाई से आक्रोशित होकर कार्य बहिष्कार करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता चक्काजाम में शामिल हुए। भीषण जाम से शहर से लेकर मोहल्ले और सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर घण्टों जाम लगा रहा। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर चक्काजाम खुलवाने का प्रयास करते रहे।

पुलिस चौकी के सामने फायरिंग करने वाला गिरफ्तार 

पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के यमुनानगर जोन के नैनी थाना क्षेत्र के मामा-भांजा तालाब चौकी क्षेत्र में पुलिस और राजस्व की मौजूदगी में गुरुवार को हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर कर दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर नैनी थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है। इस मामले में पुलिस फायरिंग करने वाले आरोपी को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

डीसीपी यमुनानगर जोन विवेक चंद्र यादव ने बताया कि एक एफआईआर वादी पीयूष मिश्रा की ओर से दर्ज कराई गई है जबकि दूसरी एफआईआर शिवम दुबे की ओर से दर्ज कराई गई है। दोनों ओर से दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज करने के बाद घटना में शामिल लोगों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। डीसीपी के मुताबिक घटना में लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग की पुष्टि प्रत्यक्षदर्शियों की ओर से की गई थी। उन्होंने बताया कि पिस्टल का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई के साथ ही सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। डीसीपी ने एक बार फिर से साफ किया है कि फायरिंग की इस घटना में किसी पुलिसकर्मी दरोगा या कांस्टेबल को चोट नहीं आई है।

डीसीपी के मुताबिक फायरिंग की घटना में चार-पांच लोग घायल थे। जिनका भी मेडिकल कराया गया है। घटना में शामिल दूसरे पक्ष के भी चार-पांच लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है। नैनी थाना क्षेत्र के मामा भांजा तालाब पुलिस चौकी के नजदीक जमीन विवाद को लेकर गुरुवार को राजस्व टीम से लेखपाल और कानून गो पहुंचे थे। जहां पर पुलिस को भी बुलाया गया था। जमीन को लेकर चल रही पंचायत में दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया था। जिसके बाद एक पक्ष की ओर से फायरिंग कर दी गई थी। ‌दोनों पक्षों की ओर से बड़ी संख्या में अधिवक्ता भी शामिल थे। इस घटना के बाद मौके पर अफरा ताली मच गई थी। जिसके बाद देर शाम वकीलों ने नैनी थाने में हंगामा भी किया था। थाने में बवाल के बाद पुलिस को हल्का बल भी प्रयोग करना पड़ा था। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस घटना में शामिल गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटरों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है।

यह भी पढ़ें:-आत्मघाती कदम : शादी की तारीख तय होने के बाद युवती ने बाग में फंदा लगाकर की खुदकुशी

संबंधित समाचार