आत्मघाती कदम : शादी की तारीख तय होने के बाद युवती ने बाग में फंदा लगाकर की खुदकुशी
Amethi suicide news: जामो थाना अंतर्गत दुलापुर गांव में शुक्रवार को शादी की तारीख तय होने के बाद गुंजन (22) ने आम के बाग में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जामो थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह के मुताबिक, दुलापुर गांव निवासी गुंजन की शादी वारिशगंज टांडा गांव निवासी सत्यनारायण के बेटे राजकुमार से तय हुई थी। शुक्रवार को राजकुमार के परिजन शादी की तारीख तय करने गुंजन के घर आए थे। बातचीत के दौरान गुंजन ने टमाटर लाने का बहाना बनाया और मोबाइल पर बात करते हुए घर से बाहर निकल गई। कुछ देर बाद गुंजन की छोटी बहन नित्यक्रिया के लिए बाग की तरफ गई तब उसने गुंजन को पेड़ पर फंदे से लटकता पाया। यह दृश्य देख वह जोर-जोर से चिल्लाई और घर वालों को सूचना दी।
पिता रामदास ने बताया कि उनकी छोटी बेटी नित्यक्रिया करने के लिए बाग की तरफ गई तब उन्हें इस बात की जानकारी हुई कि बेटी गुंजन ने आत्महत्या कर ली। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पूछताछ के दौरान मृतका के घर वालों ने बताया कि बीते सात मई को गुंजन की मंगनी हो चुकी थी। हालांकि, युवती ने किस वजह से फंदा लगाया, इसकी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।
यह भी पढ़ें:- तीसरी बार रामलला के दर्शन करने पहुंचे साउथ फिल्म के अभिनेता सुमन तलवार, बोले- राम मंदिर में एक पॉजिटिव ऊर्जा
