गुजरात में दर्दनाक हादसा: सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन श्रमिकों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद शहर में शुक्रवार को एक फैक्टरी में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई। सहायक पुलिस आयुक्त वाई ए गोहिल ने बताया कि प्रकाश परमार, विशाल ठाकोर और सुनील राठवा नाम के तीन श्रमिक दानिलिम्दा इलाके में एक जींस धुलाई इकाई के परिसर में भूमिगत सेप्टिक टैंक की सफाई करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि टैंक में उतरने पर जहरीली गैस के संपर्क में आने और दम घुटने के कारण तीनों की मौत हो गई।

गोहिल के मुताबिक, फैक्टरी कुछ समय से बंद थी और मालिक इसे फिर से शुरू करना चाहता था। उन्होंने बताया कि फैक्टरी मालिक ने सेप्टिक टैंक की सफाई का काम एक ठेकेदार को सौंपा था। गोहिल ने कहा, “हमारी जांच से पता चला है कि सेप्टिक टैंक में प्रवेश करने वाला एक श्रमिक बेहोश हो गया, जिसके बाद उसके दो साथी यह देखने के लिए टैंक में उतरे कि आखिर उसके साथ क्या हुआ है।

इस दौरान, दम घुटने से वे दोनों भी बेहोश हो गए। तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।” गोहिल के अनुसार, तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि सेप्टिक टैंक में उतरने वाले श्रमिकों को कोई सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराया गया था, जिसके मद्देनजर फैक्टरी मालिक और ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही से मौत का कारण बनने के आरोप में मामला दर्ज किया जाएगा।

संबंधित समाचार