सत्यापन न कराने पर 12 भवन स्वामियों का चालान
हल्द्वानी, अमृत विचार: किराएदार का सत्यापन नहीं कराना भवन स्वामियों को महंगा पड़ा है। 12 भवन स्वामियों का कोर्ट का चालान किया गया है। साथ ही 27 अन्य लोगों पर पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई है।
इन दिनों पुलिस सघन सत्यापन अभियान चला रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल और सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के नेतृत्व में सत्यापन अभियान चलाया गया। थाना लालकुआं क्षेत्र में 58 लोगों का सत्यापन किया गया।
27 व्यक्तियों पर सत्यापन न कराने पर पुलिस अधिनियम में चालानी कार्रवाई की गई। दो भवन स्वामियों पर 10- 10 हजार के कोर्ट चालान किए गए। कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्र में 125 व्यक्तियों सत्यापन किया गया। 10 भवन स्वामियों पर 10-10 हजार के कोर्ट चालान किए गए। सत्यापन न करने 27 व्यक्तियों पर पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई। साथ ही 12 भवन स्वामियों का भी चालान किया गया। नैनीताल पुलिस ने अपील की है कि किराएदारों, कामगारों, घरेलू सहायकों और बाहरी व्यक्तियों का समय से सत्यापन अवश्य कराएं।
