रक्षा क्षेत्र की कंपनियों के शेयर में उछाल जारी, पारस डिफेंस में 18.90 प्रतिशत की तेजी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। ड्रोन विनिर्माताओं, मिसाइल और संबद्ध उपकरणों के विनिर्माताओं समेत रक्षा क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों के शेयर में शुक्रवार को तेजी जारी रही। बीएसई पर पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज का शेयर 18.90 प्रतिशत, डाटा पैटर्न्स का 9.25 प्रतिशत, एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स का 7.10 प्रतिशत, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का 5.40 प्रतिशत, मिश्र धातु निगम का 4.63 प्रतिशत, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का 3.87 प्रतिशत तथा भारत डायनेमिक्स का 1.95 प्रतिशत चढ़ा।

ड्रोन विनिर्माता कंपनी ड्रोनाचार्य एरियल इनोवेशन के शेयर में दो प्रतिशत की तेजी आई। घरेलू शेयर बाजारों में बीएसई सेंसेक्स 200.15 अंक की गिरावट के साथ 82,330.59 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 42.30 अंक फिसलकर 25,019.80 अंक पर बंद हुआ। बृहस्पतिवार, बुधवार, मंगलवार, सोमवार और पिछले शुक्रवार को भी रक्षा क्षेत्र की कंपनियों शेयर में तेजी रही थी।

भारत के पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान एवं उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू करने के बाद से रक्षा-संबंधित कंपनियों के शेयर में तेजी है। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 भारतीयों की जान गई थी।

संबंधित समाचार