कानपुर: डीएम ने 15 एमएलडी एसटीपी बनियापुर का किया औचक निरीक्षण, मिली कई खामियां
कानपुर। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज 15 एमएलडी एसटीपी बनियापुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्हें कई खामियां मिली। जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल इसे दूर करने के निर्देश दिए।
डीएम को मिली ये खामियां
2019 से सीवर लाइन 1000 mm ट्रंक लाइन (डीपीएस स्कूल कल्याणपुर से धानूपुर एलपीएस तक ) और राइजिंग मेन 3350 से पानी आने की आज तक व्यवस्था नहीं की गयी है। उक्त परियोजना को जुलाई 2024 में पूरा करना था लेकिन उसके बाद नवंबर 2024 तक का समय लिया गया तब भी काम पूरा न किया गया उसके बाद 4 मई 2025 तक कर पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया लेकिन आज निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अभी तक उक्त परियोजना पूर्ण नहीं की गई और जुलाई 2025 तक का समय और मांग लिया गया। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि यदि 2 जुलाई 2025 तक कार्य पूरा नहीं होता है, तो संबंधित के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।
निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि एसटीपी में लगे लोहे की पाइप पर जंग लगी हुई है पाइप लगाने के समय ही एंटी रस्ट पेंटिंग नहीं की गई थी जिसके कारण पाइप की दशा अत्यंत खराब हो गई है। बता दें कि उक्त परियोजना से थ्योराबाद और नारामऊ वार्ड के सीवेज को संशोधित किया जाना है लेकिन 2019 से आज तक परियोजना में देरी होती गई। इस पर जिलाधिकारी अत्यंत नाराज हुए और जुलाई तक कार्य पूर्ण न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
