अमरोहा: घर में संदिग्ध हालत में मिला छात्रा का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

अमरोहा, अमृत विचार: चाचा के यहां जान के लिए घर से निकली छात्रा कुछ देर बाद अपने घर पहुंची तो संदिग्ध परिस्थितियों में उसका शव पड़ा मिला। शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। वहीं परिजनाें ने एक युवक पर छात्रा की हत्या करने का आरोप लगाया है।

यह मामला थाना नौगावां सादात क्षेत्र के एक गांव का है। दरअसल यहां पर नगर पालिका में कार्यरत सफाई कर्मचारी का परिवार रहता है। परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और चार बेटियां हैं। 17 वर्षीय बेटी ने इसी वर्ष इंटर की परीक्षा पास की थी।

शुक्रवार सुबह छात्रा गांव में ही रहने वाले अपने चाचा के पास जाने की बात कहकर घर से निकली थी। दोपहर तक वह चाचा के घर नहीं पहुंची। इसी बीच थोड़ी देर बाद घर लौटी छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने गांव के ही रहने वाले युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। 

सूचना मिलते ही गांव पहुंची पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच की। मामला बढ़ता देख तीन थानों की पुलिस मौके पर बुला ली गई। परिजनों के अलावा ग्रामीणों से भी पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई। एएसपी राजीव कुमार सिंह और सीओ अवधभान सिंह भदौरिया भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने युवक पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने गांव से ही एक युवक को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।

छात्रा का घर के अंदर ही शव मिला है। परिजनों ने एक युवक पर हत्या किए जाने की आशंका जताई है। हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी- अमित कुमार आनंद, एसपी अमरोहा

ये भी पढ़ें- अमरोहा: डिप्टी सीएम से मिले अभिनव कौशिक, पीएचसी सैदनगली को सीएचसी बनवाने की मांग

संबंधित समाचार