रूबीना से बनी रूबी देवी, सेकेंड हैंड हसबैंड ने बनाया आधार

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

अमृत विचार, हरिद्वार। जिले में चलाए जा रहे सघन सत्यापन अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशों पर कोतवाली हरिद्वार पुलिस एवं अभिसूचना इकाई ने रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में छापा मारकर अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी मां-बेटे और महिला के भारतीय पति को हिरासत में लिया।

पुलिस के अनुसार, बांग्लादेश निवासी महिला लगभग 10 वर्ष पूर्व अपने 5 वर्षीय बेटे को लेकर भारत में घुसपैठ कर आई थी। इसके बाद उसने बरेली पीलीभीत निवासी संतोष दुबे से शादी कर ली और फर्जी आधार कार्ड तथा पैन कार्ड बनवाकर झोपड़ी में रहने लगी। महिला ने अपनी पहचान बदलकर ‘रूबिना’ से ‘रूबी देवी’ कर ली थी।

पुलिस टीम ने आरोपितों के पास से एक मोबाइल फोन, दो असली आधार कार्ड, चार आधार कार्ड की छायाप्रतियां, दो पैन कार्ड की छायाप्रतियां और एक प्रार्थना पत्र बरामद किया है। जांच में यह भी सामने आया है कि महिला का संपर्क बांग्लादेश में रह रहे अपने पिता और भाई से मोबाइल के जरिए बना हुआ था।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि मामला अवैध घुसपैठ से जुड़ा हुआ है और इसकी गहनता से जांच की जा रही है। आरोपी मां, बेटा और पति को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। सत्यापन अभियान आगे भी जारी रहेगा।