अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका : 15 पार्षदों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, बागी नेताओं ने बनाई अपनी पार्टी
15 AAP councillors resigned from the party: आम आदमी पार्टी (आप) के शीर्ष नेतृत्व से नाराज 15 निगम पार्षदों ने शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। आप के वरिष्ठ पार्षद मुकेश गोयल ने कहा, “ हमारे 15 पार्षदों ने पार्टी से इस्तीफा दिया है और अलग दल इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी बनाई है।
.jpg)
पिछले ढाई साल में हम लोगों का काम नहीं कर पाये। हमारा पूरा समय लड़ाई-झगड़े में बीता है। ” पार्षदों के इस्तीफे में कहा गया है कि हम सभी निगम पार्षद दिल्ली नगर निगम में वर्ष 2022 में आम आदमी पार्टी के टिकट से चुने गये थे, लेकिन 2022 में दिल्ली नगर निगम में सत्ता में आने के बावजूद पार्टी का शीर्ष नेतृत्व निगम को सुचारु रूप से चलाने में असमर्थ रहा। शीर्ष नेतृत्व का निगम पार्षदों से आपस में समन्वय न के बराबर रहा, जिसके कारण पार्टी विपक्ष में आ गयी।
उन्होंने कहा, “ जनता से किये गये वादे को पूरा न कर पाने के कारण हम सभी पार्षद पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं। ” पार्टी से इस्तीफा देने वालों में श्री गोयल के अलावा हेमचंद्र गोयल, हिमानी जैन, ऊषा शर्मा, अशोक पांडेय, राखी यादव, साहिब कुमार, राजेश कुमार, अनिल राणा, देवेन्द्र कुमार और अन्य शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- Allahabad High Court Decision : एएमयू के कुलपति की नियुक्ति प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिका खारिज
