जगदंबा हार्ट केयर में मनाया विश्व हाइपरटेंशन दिवस 

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। शनिवार को विश्व हाइपरटेंशन दिवस के अवसर पर आज जगदंबा हार्ट केयर और मैटरनिटी सेंटर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान हृदय रोग विशेषज्ञों ने बीपी (ब्लड प्रेशर) की समस्या, इसके कारणों और बचाव के तरीकों पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश पंत और डॉ. सोमा पंत ने बताया कि वर्तमान समय में देश की लगभग आधी जनसंख्या ब्लड प्रेशर की समस्या से ग्रसित है। यह समस्या धीरे-धीरे गंभीर बीमारियों का रूप ले सकती है, यदि समय रहते इसका नियंत्रण न किया जाए।

डॉ. प्रकाश पंत ने कहा कि गलत खानपान, धूम्रपान, अत्यधिक तनाव और शारीरिक गतिविधियों की कमी बीपी के मुख्य कारण हैं। उन्होंने बताया कि नियमित व्यायाम, संतुलित आहार और तनाव प्रबंधन से इस बीमारी को काफी हद तक रोका जा सकता है। इस अवसर पर अस्पताल परिसर में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, कोलेस्ट्रॉल, एंटी-प्रोबीएनपी सहित हृदय से जुड़ी अन्य जरूरी जांचें की गईं। इस अवसर पर संस्थान के मैनेजर  गिरीश सुयाल, यमुना प्रसाद जोशी, हेमा रचना, खस्टी जोशी, भावना, सोनम, सोनी, प्रीति, नीमा, अनीता, हेमलता, लीला, मनोज और नवीन आदि उपस्थित रहें। 

संबंधित समाचार