पीलीभीत: डॉक्टर नहीं बाप देख रहा था मरीज...स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पकड़ा खेल
बीसलपुर, अमृत विचार। चिकित्सक के स्थान पर उसके पिता नियम विरुद्ध तरीके से क्लीनिक का संचालन करते हुए टीम द्वारा पकड़े गए। सीएमओ के निर्देश पर पहुंची टीम ने छापामारी की। क्लीनिक को सील कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा।
नगर की पटेल नगर कॉलोनी के रहने वाले शुभम राज ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी। जिसमें बताया था कि ग्राम मीरपुर वाहनपुर में डॉक्टर भुता वाले के नाम से एक फर्जी क्लीनिक संचालित हो रहा है। यहां पर क्षेत्र के ही नहीं दूर दराज से पहुंचने वाले मरीजों का इलाज कर झोलाछाप जान से खिलवाड़ कर रहा है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ डॉ.आलोक कुमार ने कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर सीएचसी अधीक्षक डॉ.लेखराज गंगवार शनिवार को क्लीनिक की जांच करने के लिए पहुंचे। नायब तहसीलदार और पुलिस बल भी साथ रहा। क्लीनिक पर पहुंचते ही जांच पड़ताल शुरू की गई।
जांच में सामने आया कि क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन आयुर्वेदिक यूनानी डॉक्टर मोहम्मद अकील रजा के नाम से था, जिनकी प्रैक्टिस की अवधि 30 अप्रैल को समाप्त हो गई थी। उसका नवीनीकरण भी नहीं कराया गया था, जबकि क्लीनिक उक्त डॉक्टर के पिता सगीर अहमद पुत्र मोहम्मद रजा संचालित कर रहे थे। क्लीनिक पर एक मरीज को बोतल भी चढ़ाई जा रही थी, जो कि नियमों के खिलाफ था। चिकित्सा व्यवसाय संबंधी कोई प्रमाण पत्र भी नहीं दिखाया जा सका। सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि क्लीनिक को सील कर दिया गया है।
