हैदराबाद में दर्दनाक हादसा: गुलजार हाउस के पास एक बिल्डिग में लगी भीषण आग, आठ बच्चों समेत 17 लोगों की मौत, कई घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हैदराबाद। हैदराबाद में ऐतिहासिक चारमीनार के पास स्थित गुलजार हाउस की एक इमारत में रविवार सुबह भीषण आग लगने से आठ बच्चों समेत 17 लोगों की मौत हो गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हैदराबाद में आग लगने की घटना में जानमाल की हानि पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की। 

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, "तेलंगाना के हैदराबाद में आग लगने की घटना में लोगों की मौत होने से बहुत दुखी हूं। अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी तथा घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।" 

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जितेन्द्र ने संवाददाताओं को बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। उन्होंने कहा कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है, हालांकि थोड़ा धुआं है जिसे नियंत्रित किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि इमारत के भूतल पर आभूषण की दुकानें थीं और ऊपरी मंजिल पर एक फ्लैट में लोग रह रहे थे। 

धुआं ऊपरी मंजिलों तक फैल गया और लोगों का दम घुटने लगा। तेलंगाना अग्निशमन विभाग ने एक बयान में बताया कि आग भूतल पर लगी और ऊपरी मंजिलों तक फैल गई। अग्निशमन, खोज और बचाव कार्य एक साथ किया गया और पहली मंजिल पर फंसे 17 लोगों को बचाकर अस्पताल पहुंचाया गया। 

मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने घटना पर शोक व्यक्त किया और वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया कि इमारत में फंसे लोगों को बचाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, सुबह करीब साढ़े छह बजे आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कई लोग बेहोश मिले और उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया। 

परिवहन एवं हैदराबाद जिले के प्रभारी मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने संवाददाताओं को बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंच प्रतिबंधित कर दी गई है। मामला दर्ज कर लिया गया है। 

घटनास्थल पर मौजूद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के एक विधायक ने पत्रकारों को बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार करीब 20 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने भी घटनास्थल का दौरा किया। 

 

खरगे-राहुल ने हैदराबाद अग्निकांड में लोगों की मृत्यु पर शोक जताया

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हैदराबाद अग्निकांड में कई लोगों की मृत्यु गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। खरगे ने कहा “हैदराबाद के चारमीनार इलाके में हुई भीषण आग की त्रासदी से मैं बहुत दुखी हूँ, जिसमें कई अनमोल जानें चली गईं। इस मुश्किल घड़ी में पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएँ। तेलंगाना के मुख्यमंत्री से बात करने के बाद मुझे भरोसा है कि सरकार प्रभावित लोगों को शीघ्र और पर्याप्त मुआवज़ा देने सहित सभी आवश्यक राहत उपाय कर रही है। मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से प्रभावित परिवारों के साथ एकजुट होने और हर संभव सहायता प्रदान करने का आग्रह करता हूँ। आइए हम सब मिलकर ज़रूरतमंदों का समर्थन करें और इस चुनौतीपूर्ण समय में उनकी मदद करें।”

राहुल गांधी ने कहा “हैदराबाद, तेलंगाना में हुए भीषण अग्निकांड में कई लोगों की मृत्यु और अनेक के घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है। इस कठिन घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।”  

यह भी पढ़ें:-Video: अमेरिका के न्यूयॉर्क में ब्रुकलिन ब्रिज से टकराया मेक्सिको का नौसैनिक जहाज, 19 लोग घायल

संबंधित समाचार