एसटीएच में प्राचार्य से लेकर गार्ड की बॉयोमेट्रिक हाजिरी
हल्द्वानी, अमृत विचार: डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल में अभी डॉक्टरों की बॉयोमेट्रिक हाजिरी होती है, लेकिन अब सभी कर्मचारियों की बॉयोमेट्रिक हाजिरी लगाई जाएगी। इसके लिए रजिस्ट्रेश प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। एसटीएच में नियमित के साथ ही कई कर्मचारी उपनल के तहत काम करते हैं। इसके अलावा संविदा के आधार पर भी लोग करते हैं। अब सभी कर्मचारियों की बॉयोमेट्रिक हाजिरी लगाई जाएगी।
इनमें प्राचार्य, एमएस, डॉक्टर, जूनियर डॉक्टर, नर्सेज, वार्ड बॉय, सफाई कर्मचारी, उपनल कर्मचारी आदि सभी को शामिल किया गया है। मशीन में सभी का पंजीकरण भी शुरू हो गया है। कर्मचारियों की संख्या ज्यादा होने की वजह से अभी इसमें कुछ दिन का समय लगेगा। प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि इससे काम में और भी पारदर्शिता आएगी।
