Google Cloud और ServiceNow में छात्रों को मिलेंगे रोजगार के अवसर, जानें पूरी डिटेल 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। आईटीआई में रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए छात्रों को यू राइस पोर्टल पर प्लेसमेंट पोर्टल विकसित किया जा रहा है। इससे छात्रों को गूगल क्लाउड और सर्विस नाऊ में इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। पोर्टल से छात्रों का कौशल विकास होगा और उन्हें रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। शिक्षा और कौशल विकास के लिए निजी क्षेत्र की भागीदारी से करीब 930 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है।

प्रदेश के 107 आईटीआई में 49 को सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल पर निजी कंपनियों को सौंपा गया है। जिनमें 38 संस्थान पहले से ही सक्रिय हैं। इससे करीब 20 हजार छात्रों को कौशल विकास बढ़ाने का कार्यक्रम पूरा कर लिया गया है। 30 हजार से अधिक छात्र प्रशिक्षण ले रहे हैं। इसके अलावा करीब तीन हजार छात्रों को गूगल क्लाउड, सर्विस नाउ जैसी प्रमुख कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर भी प्राप्त हुए हैं।

आठ संस्थानों के छात्र एक पोर्टल पर

स्किल एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म का बीटा परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। आईटीआई, यूपीएसडीएम, एसआरएलएम, पॉलिटेक्निक, सूडा, एससीए से एससीएसपी और एमएसएमई जैसे आठ विभागों के प्रशिक्षित छात्रों को इस पोर्टल पर जोड़ा जा रहा है।

ये भी पढ़े : LSG vs SRH : मैच के चलते बदली रहेगी इकाना के पास यातायात व्यवस्था, लखनऊ में इन रास्तों पर रूट डायवर्जन