प्रेमी और प्रेमिका ने एक साथ पिया जहर, महिला की मौत, युवक पहुंच गया जेल
हरदोई, अमृत विचार। शादी के बाद भी महिला अपने प्रेमी के साथ चोरी-छिपे बातचीत करती रही। जिसकी जानकारी महिला के पति को हो गई है और उसने सख्ती शुरू कर दी। पति की सख्ती से परेशान महिला ने अपने प्रेमी के साथ कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पी लिया। जिससे महिला की मौत हो गई, जबकि उसका प्रेमी बच गया। वहीं महिला की मौत के बाद पति ने प्रेमी के ऊपर जबरन जहर पिलाने का केस दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
बघौली थाने के मढ़िया निवासी सतीश कुमार पुत्र रामेश्वर ने उसी गांव के दीपक कुमार पुत्र विश्राम व उसके तीन साथियों के खिलाफ अपनी पत्नी शांति देवी को कोल्ड ड्रिंक में ज़हर देकर उसे मार डालने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। सतीश ने पुलिस को बताया कि दीपक ने 21 अप्रैल को उसकी पत्नी को कोल्ड ड्रिंक में ज़हर दिया और खुद भी पी लिया, शांति की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दीपक को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
वहीं पुलिस ने 3 मई को मिली तहरीर पर धारा 304/120(बी)/302 के तहत केस दर्ज कर दीपक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरे आरोपियों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि शांति देवी और दीपक कुमार के बीच काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, शांति के पति सतीश को जब इसका पता चला तो उसने सख्ती करते हुए पत्नी के ऊपर नज़र रखना शुरू कर दिया। तंग आकर एक दिन दोनों ने एक साथ कोल्ड ड्रिंक में जहर पीकर जान देने की कोशिश की, जिसमें शांति की मौत हो गई, लेकिन किस्मत से दीपक बच गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
