कासगंज: नगरिया के वीरपाल ने साथी संग रची थी चोरी की साजिश, पुलिस ने 1 चोर को किया गिरफ्तार

कासगंज: नगरिया के वीरपाल ने साथी संग रची थी चोरी की साजिश, पुलिस ने 1 चोर को किया गिरफ्तार

कासगंज, अमृत विचार: शहर की दीनदयाल पुरम कॉलोनी में 5 मई को हुई चोरी की घटना का सदर कोतवाली पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर दो कॉलोनियों में हुई चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश किया है।

आरोपी के पास से 25 हजार रुपये की नकदी सहित लगभग 15 लाख रुपये के जेवरात बरामद किए गए हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपी सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव नगरिया निवासी वीरपाल पुत्र होरीलाल है। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया कि दीनदयाल पुरम कॉलोनी में हुई चोरी की घटना के खुलासे के लिए कासगंज कोतवाली, एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया गया था।

टीम पिछले 14 दिनों से लगातार चोरों की तलाश में जुटी थी। इसी बीच संयुक्त टीम ने वीरपाल को अहरौली फाटक के पास रेलवे फील्ड कासगंज से गिरफ्तार किया।

पूछताछ में आरोपी ने 24 फरवरी 2025 को आवास विकास कॉलोनी निवासी विकास बाबू पुत्र वीरेंद्र सिंह के घर से 20 हजार रुपये की नकदी, सोने की चेन और दस्तावेज आदि चोरी करने की बात स्वीकार की।

इसके अलावा 5 मई को दीनदयाल पुरम कॉलोनी निवासी विनय सिंह पुत्र चैतन्य सिंह के सूने घर का ताला तोड़कर लगभग 50 हजार रुपये नकद और करीब 15 लाख रुपये मूल्य के जेवरात चोरी करना भी स्वीकारा।

संयुक्त पुलिस टीम ने आरोपी के पास से एक थैला और प्लास्टिक का बोरा बरामद किया, जिसमें चोरी के जेवरात, 25 हजार रुपये नकद, रंग-बिरंगी 8 साड़ियां, एक लैपटॉप, मोबाइल फोन, तीन घड़ियां, और अन्य सामान मिला है।

दोनों चोरी के मामलों में वादियों ने अपने-अपने सामान की पहचान की है। पूछताछ में वीरपाल ने यह भी बताया कि उसने कुछ चोरियों को गुड़गांव (हरियाणा) में अंजाम दिया था और कुछ माल अभी उसके साथी के पास है।

एक दर्जन से अधिक चोरी के मामलों में शामिल
वीरपाल पुत्र होरीलाल पर कासगंज, हरियाणा सहित आसपास के जिलों में चोरी के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। वह कई बार जेल जा चुका है और अक्सर अपने साथियों की मदद से बंद घरों को निशाना बनाता है।

सुबह वह गली-मोहल्लों में घूमकर बंद घरों की रेकी करता है और रात में वारदात को अंजाम देता है। आरोपी ने दीनदयाल पुरम और आवास विकास कॉलोनी में हुई चोरी की घटनाओं को भी कबूल किया है।

ये भी पढ़ें- कासगंज में गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड, पारा पहुंचा 43 डिग्री के पार