नाबालिग बेटे ने दौड़ाई स्कूटी, पिता पर एफआईआर

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार : शहर में वाहनों को दौड़ा रहे नाबालिगों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। बनभूलपुरा पुलिस ने एक नाबालिग को स्कूटी पर फर्राटा भरते पकड़ा। पुलिस ने स्कूटी को सीज करने के साथ नाबालिग के पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 

पुलिस के मुताबिक, रविवार को एसआई मनोज यादव रेलवे बाजार में चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान स्कूटी संख्या यूके 04 एस 4178 को रोका। चालक बिना हेलमेट स्कूटी चला रहा था। पूछताछ में उसने अपना नाम अली पुत्र असलम निवासी गौजाजाली बनभूलपुरा बताया। उसके पास वाहन संबंधी कागज और लाइसेंस भी नहीं था। स्कूटी चालक की उम्र महज 17 साल थी। जांच में सामने आया कि स्कूटी मल्ली बमौरी दमुवाढूंगा निवासी तुषार केसरवानी पुत्र चन्द्रप्रकाश केसरवानी के नाम पर दर्ज है।

अली ने बताया कि उसके पिता असलम ने पुरानी स्कूटी खरीदी थी और अपने गाड़ी नाम पर नहीं कराई थी। इस पर स्कूटी सीज कर दी गई। पिता को बुलाकर बेटे को उनके सुपुर्द करने के साथ ही असलम के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।  

संबंधित समाचार