युवती से छेड़छाड़, समुदाय विशेष के युवक पर एफआईआर

युवती से छेड़छाड़, समुदाय विशेष के युवक पर एफआईआर

हल्द्वानी. अमृत विचार: युवती से छेड़छाड़ करने वाले समुदाय विशेष के युवक पर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। राजपुरा निवासी प्रीतम सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा, रोडवेज स्टेशन पर चाय के ठेले पर मो. आमिर नाम का युवक ने एक महिला के साथ छेड़छाड़ कर रहा था।

पूछने पर युवती ने बताया कि उक्त युवक उसके साथ छेड़खानी कर रहा है और उसके मोबाइल से अन्य युवकों को भी फोन कर रहा है। इसके बाद डायल 112 पर को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस युवक और युवती को कोतवाली ले गई। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।