बरेली: डेलापीर मंडी में पानी संकट से राहत, पाइप लाइन के लिए 40 लाख का बजट मंजूर

बरेली: डेलापीर मंडी में पानी संकट से राहत, पाइप लाइन के लिए 40 लाख का बजट मंजूर

बरेली, अमृत विचार: डेलापीर मंडी में अब पानी का संकट दूर होगा। मंडी में पानी की नई अंडरग्राउंड पाइप लाइन बिछाने के लिए शासन ने 40 लाख रुपये का बजट जारी कर दिया है। अब मंडी समिति जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू कराने की तैयारी करेगा।

डेलापीर मंडी 1997 में खोली गई थी। यहीं से मंडल के चारों जिलों के अलावा उत्तराखंड के कुमाऊं तक सब्जी की सप्लाई होती थी। यहां करीब 20 साल पहले पानी की उपलब्धता के लिए पाइप लाइन बिछाई गई थी, मगर कई साल पहले पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है।

हर महीने मंडी समिति व्यापारियों से सुविधाएं देने के नाम पर लाखों रुपयों का शुल्क वसूल करती है, मगर स्वच्छ पेयजल की समस्या से व्यापारी जूझ रहे थे। व्यापारी लगातार समस्या उठा रहे थे। मंडी सचिव संतोष कुमार ने करीब आठ महीने पहले नई पाइप डालने के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था। अब प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।

दो दिन पहले शासन से पानी की पाइप लाइन बिछाने के लिए 40 लाख रुपये की धनराशि आवंटित कर दी गई है। अब इसी सप्ताह टेंडर की प्रक्रिया पूरी कराने की बात कही जा रही है। इसके बाद 21 दिन के अंदर कार्य शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।

प्रत्येक पांच से छह दुकान के बीच लगेगा वाटर स्टैंड पोस्ट
डेलापीर मंडी में करीब 350 दुकानें आवंटित हैं। योजना के अनुसार क्षतिग्रस्त पाइप बदली जाएगी और इसके बाद नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी। हर पांच से छह दुकान के बीच स्वच्छ और शीतल पेयजल के लिए वाटर स्टैंड पोस्ट भी लगाए जाएंगे, ताकि व्यापारियों को पानी लाने के लिए ज्यादा मशक्कत न करनी पड़े।

अग्निकांड की घटनाओं पर काबू पाने के लिए लगेंगे फायर हाइड्र्रेंट
सात महीने पहले मंडी में आग लगने से 28 दुकानें जल गईं थी, जिससें भारी नुकसान हुआ था। इसी के मद्देनजर मंडी परिसर में छह फायर हाइड्र्रेंट स्थापित किए जाएंगे ताकि अगर अग्निकांड की घटनाएं होती हैं तो समय रहते पानी की सप्लाई पहुंचाकर आग पर काबू पाया जा सके।

मंडी में अंडरग्राउंड पानी की पाइप लाइन डाली जाएगी। 50 लाख रुपये का प्रस्ताव भेजा गया था, मगर बाद में जल निगम के साथ बैठक कर बजट 40 लाख का किया गया था। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के साथ धनराशि आवंटित हो गई है। इसी सप्ताह टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी- संतोष कुमार, मंडी सचिव डेलापीर

ये भी पढ़ें- बरेली: दहेज केस से नाराज पति ने की दूसरी शादी, पहली पत्नी ने पुलिस से लगाई गुहार