डेंगू से बचाव एवं रोकथाम के लिए दिए निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

बाजपुर, अमृत विचार। उपजिलाधिकारी डॉ.अमृता शर्मा की अगुवाई में सोमवार को एसडीएम कार्यालय में डेंगू से बचाव एवं रोकथाम के लिए ब्लाक स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इसमें एसडीएम द्वारा डेंगू के प्रकोप से बचाने के लिए नगरीय क्षेत्र में फॉगिंग करवाने के निर्देश नगरपालिका प्रशासन को दिए गए।

इसके अलावा आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर भ्रमण कर प्रचार-प्रसार एवं जनमानस को जागरूक करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सरकारी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पीडी गुप्ता, प्रभारी चिकित्साधिकारी केलाखेड़ा डॉ.रविशंकर श्रीवास्तव, खंडशिक्षा अधिकारी सत्येंद्र सिंह, सीताराम तिवारी, जानकी जोशी, संजीव पाल, बृजबाला शर्मा आदि मौजूद रहे।