एनएच पर दो जून तक रात में आवाजाही पर रोक
अल्मोड़ा, अमृत विचार: अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर रात के समय वाहनों की आवाजाही की मियाद प्रशासन ने एक बार फिर बढ़ा दी है। अब दो जून तक रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक एनएच पर वाहन नहीं चलेंगे। इसको लेकर सोमवार को डीएम आलोक कुमार पांडे ने आदेश जारी किए हैं।
क्वारब में बीते नौ महीने से रात के समय वाहनों का संचालन ठप है। वहीं, दिन में दरकती पहाड़ी के बीच लोग आवागमन करने को मजबूर है। रात के समय खतरे को देखते हुए प्रशासन ने फिर से आदेश जारी कर 14 दिन के लिए वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई है। इससे पहले प्रशासन ने 19 मई तक रात के समय वाहनों का संचालन बंद रखने के आदेश जारी किए थे। वहीं, शुक्रवार को डीएम आलोक कुमार पांडे की ओर से इसके लिए फिर से आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के अनुसार अब दो जून तक अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर रात के समय वाहन नहीं चलेंगे।
