Barabanki Accident News : हादसों में दो की मौत, सात घायलों में एक रेफर

Barabanki Accident News : हादसों में दो की मौत, सात घायलों में एक रेफर

Accident News : अलग अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई जबकि करीब सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार पहला हादसा बाराबंकी लखनऊ मार्ग पर मोहम्मदपुर चौकी के पास सोमवार को हुआ।

सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम अंबौर का रहने वाला प्रवीन मौर्या (40 ) सोमवार की दोपहर ढाई बजे बाइक से बृज किशोर पुत्र रामनाथ पड़ोसी के साथ लखनऊ जा रहा था। मोहम्मदपुर चौकी से कुछ दूर गोल्डन ब्लॉसम रिसार्ट के पास कार ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। घायल अवस्था में पुलिस ने दोनों को हिन्द अस्पताल पहुंचाया, जहां शाम छह बजे प्रवीन की मौत हो गई, जबकि बृज किशोर को ट्रामा सेंटर भेजा गया है। रामनगर प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर पट्टी निवासी इंसान पुत्र रज्जब अली सोमवार की रात ऑटो लेकर महादेवा मार्ग से घर वापस जा रहे थे।

वह केसरीपुर मोड़ के निकट पहुंचे तभी सामने से आ रही अाल्टो कार से आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी। हादसे में चालक इंसान अली तथा आटो पर सवार उसका पुत्र हुसैन अली और जरवल रोड निवासी मकसूद पुत्र इस्माइल घायल हो गए जबकि कार सवार लोगों को हल्की चोटे आई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंचे चौकी इंचार्ज महादेवा संतोष कुमार त्रिपाठी ने ऑटो सवार घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भिजवाया। चालक इंसान अली की हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टर स्वप्निल ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान इंसान अली की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।

यह भी पढ़ें:-कन्नौज : सपा जिलाध्यक्ष पर हमला कर कार का शीशा तोड़ा, कार्यकर्ताओं के साथ शादी में शामिल होने जा रहे थे