कन्नौज : सपा जिलाध्यक्ष पर हमला कर कार का शीशा तोड़ा, कार्यकर्ताओं के साथ शादी में शामिल होने जा रहे थे

Attack on SP District President : कार्यकर्ता की बहन की शादी में साथियों के साथ शामिल होने जा रहे सपा जिलाध्यक्ष पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। मामले में सपा कार्यकर्ता ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के गांव खुरदैया निवासी टिंकू पाल पुत्र अमर सिंह पाल ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 19 मई की रात करीब 09 बजे वह समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष कलीम खां कुछ अन्य कार्यकर्ताओं के साथ पाल चौराहे से कार लेकर जलालपुर सरवन निवासी सद्दाम की बहन की शादी में शामिल होने जा रहे थे।
कार में उनके साथ मुन्ना खांन, कल्लू पाल भी थे। जैसे ही कार जलालपुर सरवन गांव के मोड़ पर पहुंची उसी समय घात लगाये बैठे राशिद पुत्र शमीम, परवेज पुत्र बदरुद्दीन, गुण्डा पुत्र वकील अपने अन्य साथियों के साथ लाठी डंडा व धारदार हथियार लेकर हमलावर हो गये। इससे कार का शीशा टूट गया। शोर मचाने पर पहुंचे अन्य लोगों ने जान बचाई। टिंकू पाल की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू की है।
यह भी पढ़ें:-महिला ने मायके जाने से किया इंकार तो पति ने चाकू से किये कई वार...एक माह से हो रहा था विवाद