यूपी तबादला एक्सप्रेसः IAS और PCS अधिकारियों के हुए तबादले, वरिष्ठ आईएएस दीपक कुमार को एपीसी का मिला अतिरिक्त प्रभार
लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश में मंगलवार देर रात लगभग दो दर्जन आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए गए। इनमेें कई जिलाधिकारी भी शामिल हैं। कुछ अफसरों को अतिरिक्त पदभार भी सौंपा गया है। बीते दो सप्ताह से मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को मिले अतिरिक्त प्रभार पर चल रहा कृषि उत्पादन आयुक्त का कार्यभार अब आईएएस अफसर दीपक कुमार देखेंगे। उन्हें भी वर्तमान जिम्मेदारियों के साथ इस पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
अधिकारियों को इधर से उधर करने के इस क्रम में डीएम हरदोई मंगला प्रसाद को इसी जिम्मेदारी के साथ बलिया भेजा गया है। डीएम बलिया प्रवीण कुमार लक्ष्यकार को संयुक्त प्रबंध निदेशक उप्र. जल निगम नगरीय का पद सांैपा गया है। डीएम महराजगंज अनुनय झा को इसी जिम्मेदारी के साथ हरदोई भेजा गया है।
सीईओ अयोध्यापीठ विकास परिषद तथा नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा को डीएम बनाकर महराजगंज भेजा गया है। सीडीओ जयेन्द्र कुमार सिद्ध8ार्थ नगर अब सीईओ अयोध्यापीठ विकास परिषद तथा नगर आयुक्त अयोध्या होंगे। सुश्री मृणाली अविनाश जोशी संयुक्त मजिस्ट्रेट गोरखपुर से सीडीओ सिद्धार्थनगर बनाई गईं हैं। रविन्द्र कुमार विशेष सचिव संस्कृति व धर्मार्थ कार्यविभाग को विशेष सचिव कृषि एवं विदेश व्यापार की जिम्मेदारी दी गई है। ज्ञानेन्द सिंह संयुक्त प्रबंध निदेशक उप्र. जल निगम नगरीय अब डीएम पीलीभीत होंगे।
जबकि डीएम पीलीभीत रहे संजय कुमार सिंह को विशेष सचिव संस्कृति व धर्मार्थ कार्यविभाग का जिम्मा मिला है। अपूर्वा दुबे उपाध्यक्ष अलीगढ़ विकास प्राधिकरण अब निदेशक सूडा होंगी। कुलदीप मीना सीडीओ बुलंदशहर से उपाध्यक्ष अलीगढ़ विकास प्राधिकरण बनाया गया है। निशा संयुक्त मजिस्ट्रेट मथुरा को सीडीओ बुलंदशहर बनाया गया है। वहीं, निदेशक सूडा रहीं प्रेरणा शर्मा को विशेष सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उप्र. शासन बनाया गया है।
पीसीएस अधिकारियों के क्रम में प्रकाश चंद्र अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल एवं कानून व्यवस्था वाराणसी को इसी पद पर न्यायिक कार्यभार के साथ हाथरस भेजा गया है। वहीं हाथरस पर इस पद पर रहे शिव नारायण को इसी पद पर बागपत भेजा गया है। एडीएम गोरखपुर विनीत कुमार सिंह का इसी पद पर गाजियाबाद भेजा गया है। जबकि गोरखपुर के नगर मजिस्ट्रेट हिमांशु वर्मा को एडीएम विरा. गोरखपुर बनाया गया है। उप जिलाधिकारी संत कबीर नगर उत्कर्ष श्रीवास्तव को गोरखपुर का नगर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। सहा. नगर आयुक्त नगर निगम लखनऊ अलंकार अग्निहोत्री को नगर मजस्ट्रिेट बरेली बनाकर भेजा गया है।
यह भी पढ़ेः लश्कर का संस्थापक सदस्य आमिर हमजा गिन रहा अपनी आखरी सांसें, भारत के खिलाफ रच चुका है साजिश
