सरकारी अफसर सीखेंगे AI और साइबर सुरक्षा के गुर, एआई प्रज्ञा से बढ़ेगी कार्य की क्षमता 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। सचिवालय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव अमित कुमार घोष ने कहा कि एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) उपकरणों के प्रयोग में गोपनीयता व साइबर सुरक्षा संबंधी नियमों का कड़ाई से पालन जरूरी है। प्रमुख सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को विधानभवन में आयोजित एआई प्रज्ञा कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। कार्यशाला में सचिवालय अधिकारियों को एआई के प्रयोग का प्रशिक्षण दिया गया।

प्रमुख सचिव ने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित उपकरणों के माध्यम से शासकीय कार्यप्रणाली को अधिक सशक्त, पारदर्शी व दक्ष बनाया जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता के सुरक्षित व उत्तरदायी उपयोग की ओर प्रेरित किया। 

प्रशिक्षण में अधिकारियों को ए.आई. उपकरणों के दैनिक जीवन व औद्योगिक क्षेत्रों में प्रयोग, चैट जीपीटी की समझ, प्रभावी संवाद लेखन, दस्तावेजों का एक भाषा से दूसरी भाषा में रूपांतरण, देश में लागू प्रमुख साइबर कानूनों आदि की जानकारी दी गई। 

कार्यक्रम में विशेष सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग एवं राज्य समन्वयक सेंटर फॉर ई-गवर्नेंस नेहा जैन ने अवगत कराया कि सचिवालय के अनुभाग अधिकारी, समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी, निजी सचिव व अपर निजी सचिव को पूर्व में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। वर्तमान में संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारियों को इस विषय पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

ये भी पढ़े : बानू मुश्ताक ने जीता इंटरनेशनल बुकर पुरस्कार, पहली कन्नड़ लेखिका जिन्हें मिला सम्मान

संबंधित समाचार