Bareilly: रेस्टोरेंट की आड़ में गंदा धंधा ! इज्जतनगर पुलिस ने फिर पकड़ा सेक्स रैकेट...छह लड़कियों समेत नौ गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में इन दिनों सेक्स रैकेट के खुलासे पुलिस एक के बाद एक कर रही है। इलाके में गोरखधंधा तेजी के साथ पनप रहा है। लिहाजा पुलिस भी कमर तोड़ने में पूरा जोर लगा रही है। तीन दिन पहले इज्जतनगर पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट भंडाफोड़ किया था। अब एक बार फिर रेस्टोरेंट पर छापा मारकर कार्रवाई की है।

दरअसल इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। सीओ और इज्जतनगर पुलिस ने छापेमारी कर छह युवतियों समेत नौ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मौके से आपत्तिजनक सामाग्री भी बरामद हुई। बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई पुलिस ने संजय नगर इलाके के एक रेस्टोरेंट में की। जहां लंबे समय से सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव को पता चला तो फौरी तौर से थाना पुलिस के साथ दबिश दी। रेस्टोरेंट के अंदर छह युवतियों समेत नौं लोगों को हिरासत में लिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

तीन दिन पहले पकड़ीं थीं छह युवतियां
इससे पहले इज्जतनगर थाना क्षेत्र में ही स्पा सेंट की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने जांच की तो पता चला की बिहार का रहने वाला दंपति मकान किराए पर लेकर सेक्स रैकेट चला रहा था। हैरानी की बात ये कि कर्मचारीनगर चौकी से चंद कदम की दूरी पर चल रहा था। पुलिस ने बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली संचालिका सलोनी को भी हिरासत में लिया था। साथ ही कार्रवाई के दौरान छह लड़कियों समेत आठ लोग गिरफ्तार किए थे। 

संबंधित समाचार