आतंकवादियों के लिए पाक सुरक्षित स्थान... मोदी सरकार आतंकवाद के समूल नाश के लिए प्रतिबद्ध: संजय कुमार

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

करीमनगर। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार ने बुधवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार आतंकवाद के समूल नाश के लिए प्रतिबद्ध है। केन्द्रीय मंत्री ने यह बात आज यहां जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित आतंकवाद विरोधी दिवस रैली में कही। राष्ट्रीय ध्वज लहराकर रैली की शुरुआत करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहलगाम की घटना के बाद देश भर के लोगों की मानसिकता में काफी बदलाव आया है। नागरिक अब सशस्त्र बलों के साथ आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में समर्थन देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने नागरिकों को नुकसान पहुंचाए बिना आतंकवादी शिविरों को नष्ट करने के लिए पाकिस्तानी क्षेत्र में घुसने में भारतीय सेना की त्वरित और सटीक कार्रवाई की सराहना की। मंत्री ने कहा,“इन सफल अभियानों का श्रेय पूरी तरह से हमारे बहादुर सैनिकों को जाता है। उन्नत तकनीक और रणनीतिक सटीकता के उनके उपयोग ने हमारी सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की है।” 

पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को लगातार समर्थन दिए जाने पर प्रकाश डालते हुए कुमार ने कहा, “वह देश आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन गया है और वह उन्हें पनाह और वित्तीय सहायता दोनों प्रदान करता है। मोदी सरकार ने इस खतरे को पहचाना और सीमा पार आतंकवादी ढांचे को खत्म करने के लिए निर्णायक कदम उठाए।” 

मुंबई विस्फोट, लुंबिनी पार्क, गोकुल चाट और मक्का मस्जिद जैसी पिछली आतंकवादी घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इन दुखद घटनाओं ने नागरिकों में एकता और देशभक्ति की भावना जगाई है। हमारे संकल्प में कोई अस्पष्टता नहीं होनी चाहिए। किसी भी रूप में आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म किया जाना चाहिए।यह देखकर खुशी हो रही है कि लोग एनजीओ और राज्य सरकारें हमारे सशस्त्र बलों के पीछे मजबूती से खड़ी हैं।” 

केन्द्रीय मंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ सामूहिक कार्रवाई की जरूरत पर जोर दिया और हर नागरिक से इस लड़ाई में भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर रैली आयोजित करने और राष्ट्रीय सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए करीमनगर जिला क्रिकेट संघ की भी सराहना की। 

यह भी पढ़ेः Chhattisgarh Encounter: 26 से अधिक नक्सली ढेर, 1 करोड़ का इनामी बसवा राजू मारा गया! , सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी

संबंधित समाचार