Barabanki News : फर्जी विवाह प्रमाण पत्र बनाने पर वकील के खिलाफ प्राथमिकी
FIR against advocate who issued fake marriage certificate : हाईकोर्ट लखनऊ पीठ के आदेश पर पुलिस ने फर्जी विवाह प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वकील ने कोर्ट में स्वीकार किया कि उनके द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र फर्जी था।
थाना सफदरगंज क्षेत्र के ग्राम मुश्कीनगर निवासी जितेन्द्र कुमार ने हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में दाखिल की गई हैबियस कॉर्पस याचिका संख्या 155/25 में आरोप लगाया था कि कथित पत्नी मोनिका वर्मा से उसका विवाह फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर कराया गया है। हाईकोर्ट के निर्देश पर उपनिरीक्षक संतोष कुमार दीक्षित थाना सफदरगंज को न्यायालय में समस्त अभिलेखों सहित पेश होना पड़ा। सुनवाई के दौरान अधिवक्ता इकबाल बहादुर सिंह निवासी विजय नगर को भी तलब किया गया, जो विवाह सेवा समिति के अध्यक्ष भी बताए गए।
याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि उसका विवाह अधिवक्ता राज किशोर सोनी द्वारा कराया गया, जिन्होंने यह स्वीकार किया कि विवाह पंजीकरण विवाह सेवा समिति के माध्यम से कराया गया। जाँच में यह तथ्य सामने आया कि समिति न तो किसी प्रकार से पंजीकृत है और न ही विवाह प्रमाण पत्र मान्य है। हाईकोर्ट में अधिवक्ता इकबाल बहादुर सिंह द्वारा पहले तो विवाह प्रमाण पत्र पर अपने हस्ताक्षर से इनकार किया गया, लेकिन बाद में उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने फर्जी हस्ताक्षर बनाकर प्रमाण पत्र जारी किया। इस पूरे प्रकरण में उच्च न्यायालय ने 14 मई को आदेश पारित किया। जिसके तहत उपनिरीक्षक की तहरीर पर अधिवक्ता इकबाल बहादुर सिंह के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है।
यह भी पढ़ें:- Gonda News : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष बने विनय तिवारी
