शाहजहांपुर: सागर इंडस्ट्रीज पर खाद्य विभाग की छापामारी...बड़ी तादाद में तेल जब्त
शाहजहांपुर, अमृत विचार। जमौर औद्योगिक क्षेत्र स्थित सागर इंडस्ट्रीज में पुलिस, प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। फैक्ट्री में अलग-अलग ब्रांड के रैपर में खाद्य तेल की पैकिंग की जा रही थी। छापेमारी के दौरान अधिकारियों को मौके पर तेल से भरा एक टैंकर भी खड़ा मिला।
प्रशासन ने पांच अलग-अलग कंपनियों के सैंपल लिए हैं। छापेमारी की सूचना मिलते ही कई व्यापारी भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान फैक्ट्री मालिक प्रशासन को कोई वैध लाइसेंस नहीं दिखा सका। फैक्ट्री परिसर में गंदगी पाए जाने पर फैक्ट्री मालिक को नोटिस जारी किया गया है। सुधार न होने की स्थिति में लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी दी गई है।
यह छापेमारी थाना कांट क्षेत्र स्थित जमौर औद्योगिक क्षेत्र की सागर इंडस्ट्रीज में की गई, जहां एडीएम (एफआर) अरविंद कुमार और बरेली मंडल के सहायक आयुक्त (खाद्य) के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान रिफाइंड सोयाबीन तेल के दो नमूने, सरसों तेल के दो नमूने और रिफाइंड ब्रास ऑयल का एक नमूना लिया गया। फैक्ट्री में करीब डेढ़ दर्जन अलग-अलग कंपनियों के रैपर में तेल की पैकिंग होती मिली।
चौंकाने वाली बात यह रही कि एक ही फैक्ट्री में कई नामों से ब्रांड चलाए जा रहे थे। मौके पर प्रशासन को विभिन्न कंपनियों के बड़े पैमाने पर डिब्बे और रैपर बरामद हुए। जिन ब्रांडों के नमूने लिए गए, उनमें फॉर्च्यून, रथ, राजस्थानी कोल्हू और रिफाइंड राइस ब्रान ऑयल शामिल हैं। कुल मिलाकर, खाद्य विभाग ने पांच नमूने जांच के लिए भेजे हैं।
अधिकारियों ने मौके से रिफाइंड सोयाबीन तेल 156 लीटर, सरसों तेल 940 लीटर तथा सरसों एवं राइस ब्रान मिलाकर कुल 538 लीटर तेल सीज किया है। फैक्ट्री के भीतर भारी गंदगी मिलने पर संबंधित विभागों ने सख्त रुख अपनाया है। प्रशासन द्वारा जारी चेतावनी में स्पष्ट किया गया है कि अगर अगली बार निरीक्षण में गंदगी पाई गई तो फैक्ट्री का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।
