कैडेट्स सीखेंगे हथियार चलाना, पढ़ेंगे अनुशासन का पाठ

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार : एनसीसी का दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शुरू हो गया। 78वीं उत्तराखंड वाहिनी एनसीसी के संरक्षण में शुरू हुआ यह शिविर 30 मई तक चलेगा और इस दौरान हथियार चलाने के अलावा कैडेट्स को अनुशासन व आपदा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

21 मई से शुरू हुए वार्षिक प्रशिक्षण में ऊधमसिंह नगर और नैनीताल से 500 एनसीसी कैडेट के अलावा सात एनसीसी अधिकारी प्रतिभाग कर रहे हैं। कैंप के दौरान एनसीसी कैडेट्स को अनुशासन, लीडरशिप, मैप रीडिंग, हथियारों का प्रशिक्षण और व्यक्तित्व विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही आपदा प्रबंधन और अग्निवीर के बारे में एनडीआरएफ जानकारी देगा। इसके अतिरिक्त युद्ध के समय एनसीसी कैडेट्स को क्या-क्या कार्य करने हैं इसकी जानकारी के साथ ही मॉक ड्रिल इत्यादि के बारे में बताया जाएगा।

गुरुवार 22 मई को बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल कुंदन शर्मा (सेना मेडल) ने एनसीसी अधिकारियों और कैडेट्स को अनुशासन और एनसीसी प्रशिक्षण के महत्व की जानकारी दी। इस दौरान डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अभिलाशा जोशी, सूबेदार मेजर एमएस राव, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जावेद अहमद, कैप्टन राजीव कुमार पाठक, एनसीसी अधिकारी कमल कांडपाल, देव भट्ट, प्रफुल कौशिक, राजीव मंडल, जगदीश पांडे, किरण गुरुरानी आदि थे।