वीआईपी के स्वागत में बनाई सड़क, एक ठोकर में उखड़ी 

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार: मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेज चाफी मे वित्त आयोग की टीम का दौरा रहा। टीम के आने से पहले इंटर कॉलेज को जाने वाले रास्ते से जुड़ी सड़क पर डामर किया गया लेकिन डामरीकरण को देखकर हर कोई हैरान है। एक ही ठोकर में सड़क उखड़ रही है। ऐसी सड़क बनाकर क्या फायदा जो एक बारिश को झेलने की स्थिति में न हो।

वित्त आयोग की टीम तो चाफी आकर चली गई लेकिन चर्चाओं में यहां बनाई गई सड़क है। यह सड़क खुटानी से पदमपुरी को मार्ग को जोड़ती है। वित्त आयोग की टीम आने से पहले यहां सड़क टूटी और जर्जर थी। ग्रामीणों ने बताया कि वित्त आयोग की टीम के आने से पहले सड़क का निर्माण बहुत ही तेजी के साथ किया गया। हालांकि सड़क बनाने से पहले मजबूती का ध्यान नहीं रखा गया। लोगों ने बताया कि पहले की टूटी हुई सड़क को किसी तरह समतल करके उसके ऊपर डामर कर दिया गया।

डामर दूसरे दिन ही उखड़ने लगा। सड़क की गुणवत्ता इतनी कमजोर है कि एक ही ठोकर में सड़क उखड़ने लगी। सड़क के नीचे ढंग से मिट्टी और बजरी भी नहीं बिछाई गई है। लोगों का कहना है कि यह सड़क बारिश का पूरा सीजन तो छोड़िए अगर एक ढंग की बारिश भी झेल गई तो बड़ी बात होगी। जनता के रुपये की इस तरह से बर्बादी करने पर हर कोई सवाल उठा रहा है। 

कमिश्नर से लेकर डीएम तक रहे मौजूद
चाफी में बनाई गई सड़क एक ही ठोकर में उखड़ रही थी। वाहनों के टायरों से तक गड्ढे पड़ रहे थे। डामर में डाली गई बजरी तक बार-बार उखड़कर आ रही थी। जिस पर बार-बार झाड़ू मारना पड़ रहा था। यही नहीं इस सड़क से मंगलवार को कुमाऊं आयुक्त, जिलाधिकारी नैनीताल जैसे बड़े अधिकारी भी गुजरे। उसके बाद भी वित्त आयोग की टीम के कार्यक्रम के चलते किसी ने शायद ध्यान देना उचित नहीं समझा।  

नहीं उठा अधिकारियों का फोन
इस मामले में जानकारी लेने के लिए लोनिवि भवाली के अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता को फोन किया गया लेकिन उनका फोन नहीं उठा।  उन्हें व्हाट्सएप से भी सूचित किया लेकिन किसी से भी संपर्क नहीं हो पाया।